
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हरदोई
- /
- हरदोई में दबंगों ने...
हरदोई में दबंगों ने होटल में घुसकर की मारपीट, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

नोए़डा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) में दबंगों का बेखौफ चेहरा दिखा. दबंगों ने शहर के एक नामी-गिरामी होटल में घुसकर एक कर्मचारी पर लात-घूसों की बरसात कर दी. वारदात का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया है.
होटल के सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि 15-20 दबंगों का एक झुंड एक आदमी को घसीट रहा है. दबंगों ने पहली मंजिल पर काम कर रहे एक कर्मचारी को पहले तो घसीटते हुए नीचे उतारा. फिर उस पर लात-घूसों की बरसात कर दी. सीसीटीवी फुटेज से दिख रहा है कि दबंगों की संख्या 10 से 15 है. बताया जाता है कि यह घटना शहर के बीचो-बीच स्थित एक नामी-गिरामी होटल नीलकंठ का है. इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है.
होटल में घुसकर कर्मचारी के साथ मार-पीट
बता दें कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कैनाल रोड स्थित होटल नीलकंठ में बीती रात दबंगों ने जमकर कोहराम मचाया. मिली जानकारी के मुताबिक, पार्किंग विवाद को लेकर यह झगड़ा शुरू हुआ था. होटल कार्मचारी के मुताबिक, 'बीती रात योगेश सिंह नाम का व्यक्ति बीच सड़क पर बाइक खड़ी करके किसी को गाली-गलौच कर रहा था. सड़क पर उसके द्वारा गाड़ी लगाने से वहां पर जाम लगने लगा. जाम लगता देख होटल के चौकीदार ने योगेश सिंह को कहा कि आप गाड़ी यहां से हटा लो. इसी बात पर योगेश सिंह ने चौकीदार को गालियां देना शुरू कर दिया. इस पर चौकीदार ने इसका विरोध किया.
कुछ देर बाद योगेश सिंह ने अपने साथियों के साथ होटल में धावा बोल दिया और चौकीदार को जमकर पीटा. होटल के कर्मचारियों का कहना है कि दबंगों ने होटल में भी जमकर उत्पाद मचाया. इस घटना के बाद होटल मालिक ने थाने में एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया है, जिसमें कोतवाली थाना पुलिस से मामले की जांच करने को कहा है.
बीते कुछ महीनों से प्रशासन ने जहां पर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक के बाद एक फैसले ले रही है तो वहीं अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. हरदोई के होटल में सरेआम घुसकर जिस तरह से दबंगों ने दबंगई दिखाई है उससे प्रशासन का रवैया सवालों के घेरे में है.