

x
लोडर बिजली के खंबे से जा टकराया, जिससे लगी आग में ड्राइवर जिंदा जल गया.
हरदोई: कोतवाली सिटी इलाके में बिलग्राम रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ जब बिजली के खम्भे से एक लोडर टकराया. टकराते ही तारों की चपेट में आकर गाडी में आग लग गई जिससे ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई.
यह हादसा सिटी कोतवाली इलाके के बिलग्राम रोड पर हुआ. घटना की सूचना मिलते है फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में पर पहुंची. मौके पर भारी भीड़ जुट गई. घटना की जांच के लिए पुलिस भी पहुंची. लेकिन बिजली से आग लगने के कारण कोई भी गाडी के पास नहीं जा सका और ड्राइवर जिंदा ही जल गया. फिलहाल आग बुझाई जा रही है.
रिपोर्ट- ओम त्रिवेदी
Next Story