Archived

जनरल इंश्योरेंस अभिकर्ताओं की देश व्यापी हड़ताल का हरदोई में दिखा व्यापक असर

जनरल इंश्योरेंस अभिकर्ताओं की देश व्यापी हड़ताल का हरदोई में दिखा व्यापक असर
x
हरदोई नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के अभिकर्ताओं का फूटा गुस्सा,कम्पनी की दमनकारी नीतियों से समय से कमीशन न मिलना, आर्थिक मानसिक शारीरिक उत्पीड़न,क्लेम समाधान में लापरवाही के विरोध में हुआ प्रदर्शन, बर्षो बाद शाखा में नही जमा हुआ एक भी रुपया प्रीमियम, समस्याओं के समाधान न होने से आगे भी चलता रहेगा आंदोलन।प्रदर्शन के दौरान अभिकर्ता सरोज पांडे,सुधेन्द्र अवस्थी,विशाल खत्री,दुर्वाशा दीक्षित, ओम त्रिवेदी, विकास गुप्ता,अरुण बहादुर, मनोज शुक्ला,दिलदार,विपिन बिहारी,पवन गुप्ता, अरुणेश मिश्र आदि दर्जनों अभिकर्ता मौजूद रहे।

Next Story