Archived

आस्था से खिलवाड़ न बन जाए खतरनाक

Vikas Kumar
22 March 2018 7:30 PM IST
आस्था से खिलवाड़ न बन जाए खतरनाक
x
हरदोई जनपद में सरकारी पद पर तैनात एक व्यक्ति ने अपनी फ़ेसबुक पर माता दुर्गा जी के लिए अपमान जनक व अमर्यादित पोस्ट डाल दी जिससे धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुचा है

हरदोई : राजनीति में भले ही कुछ नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए लोगो को जाति धर्म के नाम पर बॉट कर अपना मक़सद हल करते है परंतु भारत मे अनेकता में एकता और सर्व धर्म प्रेम को संजोए रखने वालों की कमी नही है। इसका ताजा उदाहरण हरदोई के शानू भाई है जिनका हृदय नवरात्र में हिन्दू देवी के अपमान पर द्रवित हो गया और उन्होंने हरदोई के पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।

दरअसल हरदोई जनपद में सरकारी पद पर तैनात लाल बिहारी ने अपनी फ़ेसबुक पर माता दुर्गा जी के लिए अपमान जनक व अमर्यादित पोस्ट डाल दी जिससे धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुचा हालांकि नाम से तो लाल विहारी भी हिन्दू प्रतीत होते है परंतु उन्होंने आदिशक्ति जगत जननी माँ दुर्गा के प्रति ऐसी बीभस्य टिप्पणी करने में जरा भी संकोच नही किया। वहीं दूसरी ओर शानू भाई मुस्लिम होते हुए भी ईश्वर के प्रति हुए अपमान को बर्दाश्त न कर सके। ऐसी है हमारी भारतीय झलक जिसपर सारे विश्व में हमारा अलग ही स्थान है।




अब देखने वाली बात ये होगी की मुख्यमंत्री- प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी और अमर्यादित फोटो पर तुरंत कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेजने वाली हरदोई पुलिस लाल बिहारी पर कितनी जल्दी कार्यवाही करेगी और हमारी सरकार ऐसे लोगो को क्या सरकारी सेवा में रहने योग्य मानेगी या इनकी सेवा समाप्त करेगी।



रिपोर्ट- ओम नारायण त्रिवेदी (हरदोई)

Next Story