Archived

"कलाम इन्नोवेशन इन गवर्नेंस अवार्ड" से सम्मानित किए गए डीएम पुलकित खरे

कलाम इन्नोवेशन इन गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित किए गए डीएम पुलकित खरे
x
हरदोई ही नही पूरे प्रदेश के लिए ये गौरव की बात है।
हरदोई। जिलाधिकारी हरदोई पुलकित खरे को उनके द्वारा किये गए कार्य एवं अतिक्रमण नियंत्रण के लिए बनाये गए सॉफ्टवेयर "VYOM" के लिये दिल्ली में आयोजित "Kalam Innovation in Governance Award 2018" से सम्मानित किया गया। हरदोई ही नही पूरे प्रदेश के लिए ये गौरव की बात है।
देश भर में कुल 35 सराहनीय कार्यों के लिए अवार्ड दिये गये।
ओम त्रिवेदी
Next Story