हरदोई

हरदोई में जन्में अनौखे बच्चे को देख डॉक्टर भी हुए हैरान, अब देखने वालों का उमड़ा हुजूम

Shiv Kumar Mishra
29 Dec 2022 10:47 AM GMT
हरदोई में जन्में अनौखे बच्चे को देख डॉक्टर भी हुए हैरान, अब देखने वालों का उमड़ा हुजूम
x
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक नवजात के शरीर पर 70 फीसदी हिस्से में बाल है.

उत्तर प्रदेश के हरदोई में जन्में एक बच्चे के माता-पिता ने बच्चे की हालत देख कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है. हरदोई की बावन सीएचसी में एक महिला ने जिस नवजात को जन्म दिया उसके शरीर के लभगग 60-70 फीसद हिस्से पर सिर्फ बाल ही बाल हैं. जैसे ही यह बात लोगों को पता लगी ये आग की तरह फैल गई और इस बच्चों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आने लगे.

डॉ बोले बीमारी से पीड़ित है बच्चा

जब बच्चे का जन्म तब उसे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की टीम ने जैसा देखा तब वह भी हैरान हो गए क्योंकि उन्होंने इस तरह का बच्चा पहली बार देखा था. डॉक्टरों ने जब बच्चों की जांच कि तो पाया कि वह जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नीवस नाम की बीमारी से ग्रसित है. हालांकि बच्चे पूरी तरह स्वस्थ्य है.

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गांरटी कार्यक्रम (आरबीएसएके) की टीम ने बच्चे की बीमारी की चिन्हिंत कर लिया है. जिसका इलाज लखनऊ में कराए जाने की बात कही जा रही है. डॉक्टरों की ओर से बताया गया कि बच्चे को बहुत जल्द इस बीमारी से निजात मिल जाएगी.

Next Story