हरदोई

खेत मे घूरा डालकर अबैध कब्जा करने के आरोप में 7 लोगो के खिलाफ दी गयी तहरीर

Shiv Kumar Mishra
20 Nov 2023 4:09 PM GMT
खेत मे घूरा डालकर अबैध कब्जा करने के आरोप में 7 लोगो के खिलाफ दी गयी तहरीर
x
FIR filed against 7 people for illegal occupation by dumping ghura in the fields

हरपालपुर, हरदोई। अरवल थाना क्षेत्र के शंकरपुरी गांव निवासी प्रमोद कुमार ने खेत मे घूरा डालकर अबैध रूप से जमीन कब्जाने की शिकायत करते हुए थाने पर सात लोगो के खिलाफ तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के शंकरपुरी गांव निवासी प्रमोद कुमार ने अरवल थाना क्षेत्र के बेड़ीजोर गांव निवासी संजीव, विनोद, बल्लू , पुन्नू , नन्हे, उमाकांत, रामनिवास सहित सात लोगो के खिलाफ़ थाने पर दी गयी तहरीर में आरोप लगाया गया है कि उनके निजी स्वामित्व बाले खेत मे यह लोग घूरा ,कंडा,लकड़ी व चन्नी आदि सामग्री डालकर खेत पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। तथा मना करने पर आरोपी झगड़ा आदि पर आमादा हो जाते है।साथ ही आरोपी धमकी देकर जबरन जमीन पर कब्जा कर रहे है।थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि तहरीर मिली है ।मामले की जांच कर बिधिक कार्यवाई की जाएगी।

Next Story