Begin typing your search...
फोन काल से युवती को युवक से हुआ प्यार, युवती युवक के साथ फरार

हरदोई| फोन काल से युवती को युवक से हुआ प्यार,युवती युवक से हो गयी थी फरार अरवल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 18 वर्षीय किशोरी को एक गांव निवासी युवक के फोन पर धोखे से मिस काल लग गया।
जिसके बाद युवक और युवती का फोन कॉल प्रेम प्रसंग में बदल गया।दोनो की यह प्रेम कहानी यही तक सीमित नही रह गयी और अंततः युवक युवती को लेकर फरार हो गया।इस घटना में युवती के पिता की तहरीर पर अरवल पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा पजीकृत कर युवती को खोजने के प्रयास तेज कर दिया था।
अरवल पुलिस टीम ने 13 दिन के अंदर थाना क्षेत्र बेड़िजोर पुल से युवती को सकुशल बरामद कर लिया।तथा न्यायालय से हुयी दोनो की शादी के कागजात देखकर युवती को युवक के साथ भेज दिया।
Next Story