
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हरदोई
- /
- हरदोई में कम क्षामता...
हरदोई
हरदोई में कम क्षामता के ट्रांसफॉर्मर के कारण नही मिल पा रही पूरी बिजली
Special Coverage News
17 Sept 2019 10:14 AM IST

x
हरदोई के ग्राम नाऊपुरवा में कम क्षमता ट्रांसफार्मर होने के कारण से ग्रामीणों को 100 वोल्टेज ही मिल पाता हैं. जबकि गांव की आबादी 1000 है. जिससे बिजली बहुत ही कम मिल पाती है. जिससे मोबाइल तक चार्ज करना मुश्किल है. इस उमस भरी गर्मी मे काफी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है.
80 से ज्यादा कनेक्शन होने के बाद भी ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया. ग्रामीणो द्वारा तमाम शिकायतें की गयी लेकिन सभी बिजली विभाग अधिकारी कर्मचारी सभी मौन है गाँव के ही सियाराम राठौर, राम कुमार राजपूत, भानू यादव, अंकित कुमार त्रिवेदी आदि ग्रामीणों ने जानकारी दी
Next Story