
Archived
हरदोई: दर्दनाक हादसे में 3 की मौत,आक्रोशित भीड़ ने लगाया जाम
शिव कुमार मिश्र
21 May 2018 12:27 PM IST

x
पिकअप से टकराकर माँ और उसके दो बच्चों की मौत, पति गम्भीर घायल।
हरदोई: बाइक सवार को पिकअप ने मारी जबरदस्त टक्कर, महिला और उसके दो बच्चो की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत, पति भी गम्भीर रूप से हुआ जख्मी. दर्दनाक घटना पिहानी कोतवाली क्षेत्र के जहानीखेड़ा चौकी के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरबर तिराहे पर हुई. हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़.
ओम त्रिवेदी
Next Story