
Archived
हरदोई हादसा: तीन पुलिसकर्मियों समेत चार की दर्दनाक मौत, एक गम्भीर घायल
शिव कुमार मिश्र
11 Feb 2018 2:30 PM IST

x
हरदोई: अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस टीम को कुचला, सिपाही और होमगार्ड समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत. घटना उस वक्त हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पिकेट ड्यूटी में तैनात एक चौकी इंचार्ज, सिपाही और दो होमगार्डों को कुचलता हुआ पलट गया. अस्पताल में इलाज के दौरान एक होमगार्ड की मौत हो गई.
हरदोई में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो सिपाही समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक सब इंस्पेक्टर व होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना उस वक्त हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पिकेट ड्यूटी में तैनात एक चौकी इंचार्ज, सिपाही और दो होमगार्डों को कुचलता हुआ पलट गया. जबकि पुलिसकर्मियों की दो मोटरसाइकिल ट्रक में फंसी रही और मोटरसाइकिल में विस्फोट होने के बाद ट्रक में भी भीषण आग लग गई. तीन की मौके पर मौत हुई थी एक घायल की अस्पताल में मौत हुयी है.
हरदोई। शहर के सिनेमा चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ पर बैठे पुलिसकर्मियों को टक्कर मारते हुए बेक़ाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, एक सिपाही व होमगार्ड समेत तीन की मौके पर मौत, ट्रक में लगी आग। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।@Uppolice @adgzonelucknow @OP_Singh83 pic.twitter.com/7937Uhywfa
— Special Coverage (@SpecialCoverage) February 11, 2018
दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
रिपोर्ट-ओम त्रिवेदी
रिपोर्ट-ओम त्रिवेदी
घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ट्रक चालक की तलाश में दबिश दे रही है.
Next Story