
Archived
हरदोई: क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौके पर मौत, दो गम्भीर घायल
शिव कुमार मिश्र
12 Dec 2017 8:41 PM IST

x
हरदोई: हरपालपुर ब्लॉक के कटियारी डिग्री कॉलेज के पास बाइक पर सवार तीन लोग खड़ी डीसीएम से टकरा गए जिससे वाइक चला रहे क्षेत्र पचायत सदस्य की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गयी दो लोगों को गंभीर हालत में सीएचसी मे भर्ती कराया गया जहा से डाक्टरो ने नाजुक हालत मे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हादसे की खवर मिलते ही वडी सख्या मे ग्रामीण मौके पर पहुच गए ၊
हरपालपुर थाना क्षेत्र वांसी गाव निवासी क्षेत्र पचायत सदस्य अखिलेश मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे तभी कटरा बिल्हौर मार्ग पर कटियारी डिग्री कॉलेज के पास खड़ी डीसीएम से तीनो लोग टकरा गए जिससे बाइक चला रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई दो अन्य लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
ओम त्रिवेदी की हरदोई से रिपोर्ट
Next Story