Archived

हरदोई पुलिस का बड़ा खुलासा, कई अधिकारी भी गए जेल

हरदोई पुलिस का बड़ा खुलासा, कई अधिकारी भी गए जेल
x
हरदोई : पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा के निर्देशन में बिलग्राम इंस्पेक्टर का एक सराहनीय कार्य रहा. इस कार्य में नागालैंड से वाहन फर्जीवाड़े के तार जुड़े पाए गये. पूर्व में इंजन व चेचिस नंबर बदल कर बड़े वाहनों का रजिस्ट्रेशन करने और नया नंबर एलाट करने के फर्जीवाड़े के खेल का खुलासा किया. इसमें अलीगढ़ एआरटीओ भगवान प्रसाद भी गिरफ्तार किये गए, उनके स्टेनो की तलाश जारी।


नागालैंड की रजिस्टर्ड गाड़ी दिखाकर हरदोई में फर्जी रजिस्ट्रेशन कर नया नंबर जारी करने का खेल खेला गया था। नागालैंड के जिला टवान संग के DTO व आफिस अस्सिटेंट भी फसे. इस खेल में उनकी भी होगी गिरफ्तारी।

कोतवाली बिलग्राम के इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह ने पूर्व में जुलाई में दर्जन भर लोगो को नामजद कर किया था. उसी जांच में फर्जीवाड़े का हुआ बडा खुलासा। ये वाहन किसी कंपनी के नही निकले ।वाहनों पर फाइनेंस फर्जी रजिस्ट्रेशन कर करवाया जाता था। इस बड़े खुलासे से हरदोई पुलिस ने वास्तविक एक बड़ा ही सराहनीय कार्य किया।
ओम त्रिवेदी
Next Story