Archived

हरदोई : सदर सांसद प्रतिनिधि रहे सुरजीत कुमार का निधन

हरदोई : सदर सांसद प्रतिनिधि रहे सुरजीत कुमार का निधन
x
लंग्स की बीमारी से थे पीड़ित, एसजीपीजीआई में ली अन्तिम सांस
सुरजीत तब चर्चा में आए, जब 2014 के लोकसभा चुनाव में अंशुल वर्मा को भाजपा का टिकट मिला। अंशुल के मौसेरे भाई सुरजीत चुनाव के दौरान उनकी परछाई बने रहे। अंशुल चुनाव जीते तो सुरजीत को अपना प्रतिनिधि नामित किया। मुमकिन है, सुरजीत से किसी को कोई शिकायत रही हो, लेकिन उनके व्यवहार से शिकायत कम ही लोगों को रही होगी।
साल 2017 के अन्त में सुरजीत फेफड़ों की बीमारी का शिकार हो गए थे। करीब महीने भर वह संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में वेन्टीलेटर पर रहे। आज देर रात उनके निधन की सूचना आई। सुरजीत का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सारीपुर ले जाया गया है। सुरजीत के निधन की सूचना के बाद सांसद अंशुल वर्मा दिल्ली से हरदोई के लिए रवाना हो गए हैं। सुरजीत का अन्तिम संस्कार सारीपुर में होगा।
रिपोर्ट-ओम त्रिवेदी
Next Story