हरदोई

कटरा बिल्हौर हाइवे पर भीषण एक्सीडेंट में बाईक चालक की दर्दनाक मौत

Special Coverage News
4 Dec 2019 5:56 PM IST
कटरा बिल्हौर हाइवे पर भीषण एक्सीडेंट में बाईक चालक की दर्दनाक मौत
x

हरदोई- हरपालपुर कोतवाली के अंतर्गत नगरा गाँव के समीप बाईक सवार को ट्रक वाले ने रौंदा, बाईक सवार नसे में होने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि उसकी जेब मे भी अंग्रेजी दारू के क्वाटर मिला है।

यह व्यक्ति हरपालपुर स्वास्थ्य केंद्र में 108 में कार्यरत थे इनके पास से ड्राइविंग लाइसेंस व पेन कार्ड मिला जिस पर शिवम कुमार पुत्र प्रेम कुमार अतिया कानपुर का है।

गाड़ी नंबर UP 77 S 4559 है।

हादसा इतना भयानक हुआ कि शिवम के मृत शरीर को चादरें में बांधकर ले जाया गया।

Next Story