
Archived
हरदोई में शव को नहीं मिली स्ट्रेचर हाथो में लेकर घूमते रहे परिजन
शिव कुमार मिश्र
11 Feb 2018 8:26 AM IST

x
हरदोई : जिला अस्पताल प्रशासन की बडी संवेदनहीनता का मामला आया सामने है. जब मिट्टी में दब कर युवक की मौत होने के बाद अस्पताल आये शव को स्ट्रेचर या शव वाहन नहीं मुहैया कराया गया. परिजन हाथों में शव को लेकर भटकते रहे .
यह घटना हरदोई जिला अस्पताल की है. यहाँ ग्रामीण क्षेत्र में एक युवक की मौत मिटटी में दबकर हो गई. आनन फानन में परिजन जिला अस्पताल लाये जहाँ डॉ ने उस युवक मो मृत घोषित कर दिया. उसके बाद जो हालत उस शव के साथ हुई वो बड़ी ही मार्मिक थी. परिजन बिना स्ट्रेचर या शव वाहन के शव को हाथों में लिए घूम रहे थे.
बता दें कि इस तरह की अमानवीय घटना एक नहीं रोज सामने आती रहती है. कुछ पर कार्यवाही भी होती है लेकिन इस तरह की घटना पर रोक नहीं लग पा रही है.
ओम त्रिवेदी
Next Story