Archived

आजाद की प्रतिमा मांगे आजादी,18 सालों से कैद है हरदोई के सदर मालखाने में

आजाद की प्रतिमा मांगे आजादी,18 सालों से कैद है हरदोई के सदर मालखाने में
x
सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा मांगे आजादी, कौन देगा आज़ादी

आजाद हिन्द फौज स्थापना दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने इसी दिन भारत को स्वतन्त्र कराने के उद्देश्य से 21 अक्टूबर 1943 को आजाद हिन्द फौज की स्थापना की थी।23 जनवरी को उनकी जयंती भी मनाई जाती है।


हर सरकारी विभाग के ऑफिस में नेता जी की फोटो दीवार पर सजी नजर आती है। लेकिन हरदोई में इनकी मूर्ति विगत 18 साल से पुलिस के माल खाने में कैद है।राजनेता वोट बैंको और जातिगत समीकरण को देखकर महापुरुषों की मूर्तियां लगवाने में जुटे हैं लेकिन विडम्बना है कि आजादी के नायक सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा हरदोई पुलिस के मालखाने में 18 साल से कैद है।


शायद आजादी का ये नायक वोट बैंक होते तो उनकी मूर्ति के लिए सरकारी अनुमति मिल जाती और पिछले 18 सालों से पुलिस के मालखाने में गन्दगी के ढेर में आजादी के इस महानायक की मूर्ति को निजात मिल जाती।

रिपोर्ट-ओम त्रिवेदी

Next Story