
Archived
अतिक्रमण कर रही 14 बसों का हुआ चालान, बस मालिकों पर भी कार्यवाही के आदेश
शिव कुमार मिश्र
10 March 2018 5:07 PM IST

x
हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर एआरटीओ प्रर्वतन द्वारा शहर के व्यस्ततम घंटाघर रोड पर खड़ी 11 एवं डाक बंगले रोड पर खड़ी 03 बसों सहित कुल 14 बसों का चालान किया गया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिये है कि प्रश्नचिन्ह मार्गो पर खड़े होने वाले वाहनों का चालान करने के साथ ही बस मालिकों पर भी कार्यवाकी करें।
रिपोर्ट- ओम त्रिवेदी
Next Story