

x
हरदोई: गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के नुमाईश चौराहे सहित अन्य चौराहो पर राष्ट्रीय ध्वज रात में भी लगा हुआ है जिससे प्रशासनिक जिम्मेदारों का राष्ट्रीय ध्वज के लिए गंभीरता या सम्मान का सहज ही अंदाजा लग रहा है,जिस ध्वज के समक्ष कल नेता व अधिकारी सलामी देगे बड़े बड़े भाषण देगे उस ध्वज का आज अपमान क्या देशभक्ति पर प्रश्नचिन्ह नही लगा रहा है,जबकि नियमानुसार सूर्यास्त से पहले किसी भी सार्वजनिक स्थान पर लगा हुआ राष्ट्रीय ध्वज ससम्मान उतार लेना चाहिए।
ओम त्रिवेदी
Next Story