हरदोई

अपहृत किशोरी को 5 साल बाद माधौगंज पुलिस ने किया बरामद

Special Coverage News
15 Oct 2019 9:23 PM IST
अपहृत किशोरी को 5 साल बाद माधौगंज पुलिस ने किया बरामद
x

हरदोई। जिले के थाना माधौगंज के ग्राम मिर्जागंज से एक नाबालिग लड़की को बहलाफुसला कर कुछ लोग भगा ले गए थे। जिसके संबंध में थाना माधौगंज पर मुअस 504/14 धारा 363 ,366 आईपीसी का पंजीकृत किया गया था। अपहृता उम्र 14 वर्ष जो 20, मई 2014 से लापता थी तथा तत्कालीन विवेचक थानाध्यक्ष द्वारा नामित एक अभियुक्त को जेल भी भेजा गया था।किंतु उक्त अपहृत की बरामदगी आज तक नहीं हो सकी थी।

उक्त अपहरण की बरामदगी हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ को भी लगाया गया। जिसके क्रम मेंआज दिनांक 15/10/19 को 5 वर्ष से अधिक समय के बाद दोनो टीमो के अथक प्रयास से ग्राम बाज नगर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर से सकुशल बरामद किया गया।जिसके पास अब एक 3 वर्ष की बच्ची भी है।यह एक अनसुलझा सा केस रहा है। अभियोग की विवेचना में अभी तक नियुक्त कुल 15 थाना प्रभारियों द्वारा बरामदगी के प्रयत्न किए गए किंतु अब जाकर यह सफलता माधौगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह को प्राप्त हुई।

Next Story