
Archived
हरदोई में माँ काली की मंदिर में भक्त ने काटी अपनी गर्दन, मंदिर में मचा हडकम्प
शिव कुमार मिश्र
6 Jun 2018 11:49 AM IST

x
हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र के सीतापुर रोड पर स्थित माँ काली के मंदिर में भक्त ने अपनी ही गर्दन काटकर माँ के चरणों में चढ़ाने का प्रयास किया. मन्दिर में खून से लथपथ युवक को पड़ा देख हड़कंप मच गया. आनन फानन में 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भक्त की हालत सामान्य करने के लिए डॉक्टर इलाज में जुटे है. फिलहाल भक्त की हालत सीरियस बनी हुई है.
रिपोर्ट-ओम त्रिवेदी
Next Story