
नरेश की हरदोई में नहीं चला योगी का जादू, नरेश का जलवा बरकरार

नगर पालिका परिषद की सात सीटों में से तीन सीट समाजवादी पार्टी ने तो दो सीट बहुजन समाज पार्टी ने जीती और दो पर निर्दलियों ने बाजी मारी. हरदोई नगर पालिका परिषद पर सपा नेता नरेश अग्रवाल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा का सवाल बना दिया था लेकिन बाजी नरेश अग्रवाल के हाथ लगी जबकि नगर पालिका परिषद में बीजेपी का सफाया नजर आया. हरदोई प्रदेश की राजधानी की सीमा से सटा हुआ जिला है.
किस सीट पर कौन जीता
1-संडीला नगर पालिका में सपा के रईस अंसारी जीते
2-मल्लावां नगर पालिका में अंकित जायसवाल निर्दलीय जीते
3-हरदोई सदर नगरपालिका से सपा के मधुर मिश्रा जीते
4-शाहाबाद नगर पालिका से बसपा की नसरीन बानो जीती
5-पिहानी नगर पालिका से बसपा के डॉ साजिद जीते
6-बिलग्राम नगरपालिका से निर्दलीय मो हबीब जीते
7-सांडी नगर पालिका से सपा के बाबूराम जीते
नगर पंचायत
-बेनीगंज नगर पंचायत में भाजपा की सुशीला वैश्य जीती