
Archived
रोडवेज बस व मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में महिला लेखपाल की दर्दनाक मौत, बच्चा जख्मी
शिव कुमार मिश्र
24 Jan 2018 12:49 PM IST

x
हरदोई: हरदोई-लखनऊ मार्ग पर स्थित जयपुरिया स्कूल के निकट आज सुबह एक रोडवेज बस और मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार महिला लेखपाल कु०रंजना अवस्थी पुत्री स्व०राजनारायण अवस्थी निवासी बुद्ध बाजार, शाहाबाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई एवं उस मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे रामू पुत्र अरविंद कुमार निवासी ग्राम पारा, तहसील शाहाबाद गंभीर रूप से घायल हो गये।
महिला लेखपाल अपने तैनाती क्षेत्र विकास खण्ड कछौना के ग्राम कलौली को आ रही थी। दुर्घटना में मोटरसाइकिल रोडवेज बस के नीचे आ जाने से उसके साथ-साथ बस में भी आग लग गई, मौके पर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर जलती बस को काबू में किया। इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।
रिपोर्ट- ओम त्रिवेदी
Next Story