

हरदोई। टड़ियावां थानाक्षेत्र में 6 वर्षीय बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गयी, घटना से इलाके में दहशत व्याप्त है। टड़ियावां पुलिस की करतूत लगातार सुर्खियों में है। इसके पहले टड़ियावां पुलिस ने एक मासूम से हुई रेप की घटना पर पर्दा डालने की नाकाम कोशिश की थी।
जिसके बाद दलित उत्पीडन का फर्जी मुकदमा एक बुजुर्ग पर दर्ज करने को लेकर टड़ियावां पुलिस पर सवाल उठे थे। यही वजह है कि अपराधियो पर शिकंजा कसने में टड़ियावां पुलिस पूरी तरहं फेल हो चुकी है, बच्ची के साथ हुई इस दरिंदगी के बाद सनसनी का माहौल है। महिलाएं व बेटियां खुद को सुरक्षित नही महसूस कर रही हैं।
ऐसे थाना टड़ियावां पुलिस फिर कटघरे में है। देखना यह होगा कि क्या थानाध्यक्ष अशोक यादव 6 साल की इस मासूम बच्ची को उचित न्याय दिला पाएंगे या फिर घटना पर पर्दा डालने की कोशिश में जुटे रहेंगे। जैसा पहले के केसों में होता रहा है।