

x
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में उस समय हड़कंप मच गया।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में उस समय हड़कंप मच गया। जब मुख्यमंत्री सुरक्षा में शामिल पुलिस बस एक डंपर को बचाने के चक्कर में टेंपो से टकरा गई। इस घटना में टेंपो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची संडीला पुलिस ने फौरन घायलों को निकट के सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।
हरदोई के एएसपी पूर्वी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया किस मुख्यमंत्री सुरक्षा में शामिल बस शुक्रवार दोपहर करीब 12:05 लखनऊ से हरदोई की तरफ आ रही थी। बस सण्डीला कोतवाली के तिलोईया के पास पहुंची थी कि एक डंपर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर भार वाहन टेंपो से टकरा गई। जिस टैम्पो के साथ ये घटना हुई उसमे सामान लदा हुआ था और उसमें तीन लोग बैठे हुए थे। इस घटना में कछौना निवासी दिलीप कुमार (28), अतरौली निवासी जीतेंद्र (18) और माल लखनऊ के रहने वाले रामखेलावन (50) गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने सभी को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ रेफर कर दिया। फिलहाल इस घटना से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। जिसे पुलिस ने काफी देर बाद हटवाया। पुलिस ने घायलों के घरवालों को सूचना दे दी है। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा काफी गंभीर था गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही घायलों के घरवाले काफी भयभीत हो गए।
रिपोर्ट-ओम त्रिवेदी
Next Story