
Archived
हरदोई में दिन दहाड़े हुई लूटपाट से जनपद थर्राया, सक्रिय हुई पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़, 25 हजार के इनामी को लगी गोली
शिव कुमार मिश्र
13 March 2018 1:05 PM IST

x
हरदोई: हरपालपुर में लूट की ताबड़तोड़ दो वारदातों से सनसनी मच गई. कटरा बिल्हौर हाइवे पर बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लेखपाल को लूट लिया, तो लूट की दूसरी वारदात हड़हा के पास भी बदमाशों ने बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर मा बेटे को लूट कर घटना को अंजाम दिया, हजारों की नगदी व जेवर लूटकर हुए फरार।
दूसरी घटना
हरदोई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक 25 हजार के इनामी को लगी गोली. बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़, लूट के इरादे से जंगल मे खड़े थे बदमाश पुलिस को देखकरबदमाश भागने लगे. दो मोटरसाइकिल पर 5 बदमाश लूट के इरादे से जंगल मे योजना बना रहे थे. पुलिस को देखकर बदमाश फायरिंग करने लगे. 3 बदमाश भागने में सफल हुए तो दो बदमाश गिरफ्तार किये गये है. कई थानों की पुलिस अभी भी कर रही है क्षेत्र में काम्बिंग।
रिपोर्ट ओम त्रिवेदी
Next Story