
Archived
लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बीजेपी की जीत, शिवरतन अहिरोरी, रामबाबू टोडरपुर के ब्लॉक प्रमुख बने,
शिव कुमार मिश्र
9 March 2018 4:54 PM IST

x
हरदोई। टोडरपुर ब्लॉक में कुल 92 वोट पड़े, जिसमे भाजपा समर्थित रामबाबू त्रिवेदी को 54 व सपा के राकेश अवस्थी को 32 वोट मिले, जबकि 06 वोट अनबैलेड हो गए। जिससे भाजपा प्रत्याशी रामबाबू त्रिवेदी को 22 मतों से ब्लॉक प्रमुख के लिये विजयी घोषित किया गया।
उधर अहिरोरी ब्लॉक चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शिवरतन विजयी घोषित किये गए, उन्हें 40 बीजेपी
वोट मिले, सपा प्रत्याशी को 13 वोट जबकि 29 वोट खारिज हो गए।
रिपोर्ट- ओम त्रिवेदी
Next Story