हरदोई

हरदोई में वाइक रोडवेज से टकराई, बेटा बेटी समेत माँ की मौत, वीडियो देख मचा हाहाकार, कैसे तडफ तडफ कर तोडा दम

Shiv Kumar Mishra
23 Feb 2020 2:28 PM IST
हरदोई में वाइक रोडवेज से टकराई, बेटा बेटी समेत माँ की मौत, वीडियो देख मचा हाहाकार, कैसे तडफ तडफ कर तोडा दम
x

ओम त्रिवेदी हरदोई

हरदोई बिल्हौर कटरा मार्ग पर पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खमरिया मोड़ पर रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार विश्वास (15) पुत्र स्वर्गीय शेरपाल, मां मीरा (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बहन मोहिनी (5) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया।

यह घटना पाली थाना क्षेत्र के खमरिया मोड़ की है। गंभीर रूप से घायल मोहिनी ने भी अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। एक ही बाइक पर सवार तीनों लोग पाली में आयोजित एक सत्संग में शामिल होने जा रहे थे। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।



Next Story