
Archived
सरकार और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से थम रही उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों की सांसें
शिव कुमार मिश्र
14 April 2018 1:55 PM IST

x
शिक्षामित्र प्रेमवती मिश्रा की ह्र्दयाघात से मौत.
हरदोई: समायोजन रद्द होने से अवसाद में चल रही महिला शिक्षामित्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई. शिक्षामित्र प्रेमवती मिश्रा का समायोजन निरस्त होने और सरकार की उपेक्षा से दुःखी थी .
शिक्षामित्र प्रेमवती मिश्रा हरपालपुर कस्बे के कन्या प्राथमिक विद्यालय में तैनात थी. मृतक शिक्षामित्र प्रेमवती मिश्र महिला शिक्षा मित्र दो मासूम बच्चियो की माँ थी. देश के सिस्टम ने मासूम बच्चियों से छीन लिया माँ का आंचल।
रिपोर्ट-ओम नारायण त्रिवेदी
Next Story