Archived

हरदोई: बेटा ही निकला बाप का हत्यारा

हरदोई: बेटा ही निकला बाप का हत्यारा
x
हरदोई। हरपालपुर थाना क्षेत्र के खसौरा गांव में 01 सप्ताह पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि हत्या करने वाला बेटा ही है और उसने बाप की गलत आदत के चलते मजबूरन सोते समय मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे हत्या के साथ देने वाले बेटे के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

दरसअल 3 दिसम्बर की रात हरपालपुर थानाक्षेत्र के खसौरा गांव में खेत पर सोते समय 50 वर्षीय राकेश लुनिया पुत्र रामदास की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इसके संबंध में उसके बेटे रंजीत और जीतू ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जांच में जुटी हुई थी। गहन पूछताछ के आधार पर पता चला कि राकेश की हत्या उसके बेटे रंजीत ने ही की है जिसमें रंजीत का साथी आशीष सिंह पुत्र संत राम निवासी साठखेड़ा थाना बिलग्राम भी साथ में रहा।

एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि जांच में पता चला है कि राकेश लुनिया अपनी संपत्ति, खेती-बाड़ी अादि बेचकर पैसे का दुरुपयोग कर रहा था। जिसे लेकर उसका बेटा रंजीत और पत्नी परेशान थे। कई बार मना करने के बावजूद भी बाप की आदत नहीं सुधरी। वह और भी जमीन बेचने की फिराक में था। जिसे लेकर उसके बेटे ने 03 दिसंबर की रात गड़ासे से गला रेतकर अपने बाप की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने घटना का अनावरण करने वाली टीम को ₹5000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
रिपोर्ट- ओम त्रिवेदी
Next Story