
Archived
विधायक कल तक माफी मांगे अन्यथा सोमवार से जिले भर की स्वास्थ्य सेवाएं ठप
शिव कुमार मिश्र
17 Dec 2017 4:02 PM IST

x
हरदोई: बिलग्राम- मल्लावां के भाजपा विधायक आशीष सिंह आशू द्वारा सीएमओ से की गयी करतूत को प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ व यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ ने गंभीरता से लिया है। संघ ने प्रशासन को अवगत कराया है कि यदि इस प्रकरण में विधायक आशीष सिंह आशु द्वारा सीएमओ पीएन चतुर्वेदी से लिखित माफी नहीं मांगी गई तो 18 दिसंबर से पूरे जनपद की सभी स्वास्थ्य सेवाएं बंद कर दी जाएंगी और इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
दरअसल आज 16 दिसम्बर को दोपहर लगभग 01 बजे के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर भाजपा के बिलग्राम मल्लावां विधायक आशीष सिंह आशू ने एक एएनएम के तबादले को लेकर सीएमओ के पास पहुंचे थे। जहां नियम विरुद्ध तबादला ना करने पर विधायक आशीष सिंह आशु आग बबूला हो गए और सीएमओ सहित स्वास्थ्य कर्मियों से बदसलूकी करने लगे। यही नही उन्होंने सीएमओ दफ्तर के कर्मचारियों को बाहर निकालकर सीएमओ को अंदर बंद कर लिया और फिर जमकर बदसलूकी की।
इस प्रकरण पर सभी स्वास्थ्यकर्मी सहमे हुए हैं और आज प्राथमिक चिकित्सा सेवा संघ ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विधायक से लिखित माफी मांगने के लिए प्रशासन को लिखा है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि कल रविवार तक इस मामले में लिखित माफी नहीं मांगी गई तो जिले भर की सभी स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर दी जाएंगी। केवल आकस्मिक चिकित्सा सेवा एवं पोस्टमार्टम हाउस का ही संचालन होगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचरियों ने डीएम को पत्र भेजकर आज एडीएम से भी मुलाकात की और उचित न्याय की मांग की।
हरदोई से ओम त्रिवेदी की रिपोर्ट
Next Story