
Archived
नलकूप विभाग के कर्मी ने अपनी ही रिवाल्वर से गोली मारकर दी जान
शिव कुमार मिश्र
11 Oct 2017 12:16 PM IST

x
हरदोई/बेनीगंज: कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गयी जब लोगों को सूचना मिली कि नलकूप विभाग में तैनात एक कर्मी ने खुद को गोली मारकर मौत के हवाले कर दिया। घटना के बाद से मृतक के घर पर कोहराम मच गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर के गाँव का है जहाँ रहने वाले अमरपाल शर्मा पुत्र हरिनाम ऊम्र 50 ने आज सुबह अपने घर पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर जान दे दी है।
गोली की आवाज जैसे ही घर पर मौजूद परिजनों ने सुनी तो परिजन मौके पर उसके कमरे में पहुँच गए। मगर खून से लथपथ पड़े अमरपाल दम तोड़ चुका था। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ओम त्रिवेदी
Next Story