
Archived
राजकीय महिला अस्पताल पर भू-माफिया का कब्जा, अब बेचने की जुगत में, जिम्मेदार मौन!
शिव कुमार मिश्र
4 July 2018 8:49 PM IST

x
हरदोई। मल्लावां के महिला अस्पताल की भूमि को हड़पने के लिए भू माफियाओं की नजर टेढ़ी हो चुकी है। भवन के कुछ हिस्से को भू माफियाओं ने कब्जा भी कर लिया है, पर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नही उठाया है। वैसे तो भू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सरकार ने कड़े नियम बनाये हैं। पर धरातल पर ये नियम लागू होते नजर नही आ रहे हैं। यही वजह है कि आम नागरिकों की ही नही बल्कि सरकारी जमीनें भी कब्जाई जा रही हैं।
मामला मल्लावां के राजकीय महिला चिकित्सालय का है। बताया जाता है कि दशकों से यह अस्पताल मोहल्ला भगवंतनगर स्थित राय साहब की कोठी में संचालित है। राय साहब ने 23 मई 1967 में अस्पताल के लिए ये कोठी दान कर दी थी।
हालांकि बिल्डिंग जर्जर है तो कुछ भू माफियाओं की नीयत इस बेशकीमती भूमि पर डोलने लगी। कई बार इस बिल्डिंग को तोड़ने का प्रयास हुआ। स्थानीय निवासी व रामलीला समिति के महामंत्री भास्कर मिश्रा का कहना है कि कुछ भू माफिया इस सरकारी जमीन को बेंचने की फिराक में हैं। इसलिए फर्जी तरीके से एक ट्रस्ट भी चलाया जा रहा है। जबकि सन 1948 में उल्लेखित ट्रस्ट के सभी सदस्यों का देहांत हो चुका है, जिससे ट्रस्ट भी बंद हो गया।
बावजूद इसके फर्जी ट्रस्ट बनाकर भू माफिया गोवर्धनपुर निवासी इंद्रकुमार कन्नौजिया उर्फ अशोक कुमार द्वारा सरकारी जमीन बेचने की जुगत बनाई जा रही है। इनके द्वारा जेसीबी चलाकर अस्पताल का कुछ भाग ढहाया भी जा चुका है। आखिर भू माफियाओं के इन मंसूबो को नाकाम करने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम क्यों नही उठाया जा रहा? ये बड़ा सवाल है।
रिपोर्ट: हरिश्याम बाजपेयी
Next Story