Archived

हरदोई में इन दिनों भू माफियाओं पर चल रहा प्रसाशन का चाबुक

हरदोई में इन दिनों भू माफियाओं पर चल रहा प्रसाशन का चाबुक
x
हरदोई: एआरटीओ आफिस हरदोई के निकट अवैध रूप से बनी इमारत को प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में ढहाया गया. जिसे नईम आदि ने कब्जा कर रखा था. योगी सरकार में अपराधियों और भू माफियाओं की खैर नही, क्योकि प्रशाशन इन दिनों भू माफियाओं को ढूंढ कर कार्यवाही करने में लगा है. जिससे हर भू माफियाओं के हाथ पांव फूल रहे हैं.
रिपोर्ट- ओम त्रिवेदी
Next Story