
Archived
बड़ी खबर: दो बहनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी, दोनों की मौत
शिव कुमार मिश्र
22 April 2018 1:53 PM IST

x
हरदोई में दो सगी बहनों की मौत से मची सनसनी .
हरदोई। हरदोई में दो सगी बहनों की मौत से मची सनसनी। हरियावां थाना क्षेत्र के गाँव मरई निवासी शिवकुमार की दो सगी पुत्री प्रिया (20) और जुली (18) ने घर के अंदर कमरे में एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पांच बहनो में ये चौथे और पाँचवे नंबर की थी। बाकी तीन बहनों का विवाह हो चुका था, परिवार में दो भाई भी है जो गुड़गांव में नौकरी करते है, दोनो बहनों के एक साथ एक ही दुपट्टे से फांसी लगाने को लेकर तरह तरह की चर्चाए, सीओ हरियाँवा सहित पुलिस बल मौके पर।
रिपोर्ट -ओम त्रिवेदी
Next Story