हरदोई

हरदोई जमीन के विवाद में चाचा ने की थी भतीजे की हत्या

Special Coverage News
29 Oct 2019 6:35 PM IST
हरदोई जमीन के विवाद में चाचा ने की थी भतीजे की हत्या
x

हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अर्जुनपुर में दारू पार्टी के बाद उपजे विवाद में धीरेंद्र की उसके सगे चाचा नन्हे और जगपाल ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।शराब के नशे में धीरेंद्र का अपने चाचा से विवाद हो गया था। इसी के बाद मारपीट हुई, जिसमें धीरेंद्र की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अर्जुनपुर में चाचा भतीजों ने एक साथ बैठकर शराब पी। दारू पार्टी के बाद मृतक व उसके चाचाओं से उसका विवाद शुरू हुआ।मामूली कहा सुनी के बाद उपजे विवाद में धीरेंद्र की उसके सगे चाचा नन्हे और जगपाल ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। सीओ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि चकबंदी में 5 विस्वा जमीन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में कार्यवाई की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही टीम गठित की गई है।

Next Story