
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हरदोई
- /
- अपराध से नही होगा...
हरदोई
अपराध से नही होगा समझौता अपराधी की जगह अब जेल में होगी - अलोक प्रियदर्शी
Special Coverage News
31 Aug 2018 11:58 AM IST

x
हरदोई नवागंतुक पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जनपद हरदोई में आज कार्यभार ग्रहण किया. अलोक प्रियदर्शी एसपी एसटीएफ लखनऊ से ट्रांसफर होकर आये है. पटना के रहने वाले प्रियदर्शी एक सख्त मिजाज और व्यवहार कुशल अधिकारी के रूप में जाने जाते है. यूपी एसटीएफ में रहकर कई बड़े खुलासे करने वाले और ईमानदार अधिकारी के रूप में अलोक प्रियदर्शी जाने जाते है.
कार्यग्रहण करते ही अलोक प्रियदर्शी ने अपराधियों को चेतावनी दे डाली. बोले "अपराध से नही होगा समझौता अपराधी की जगह अब जेल में होगी". एक अच्छी कानून व्यवस्था जनपद वासियों को प्रदान करना उनकी प्राथमिकता होगी. एसपी के रूप में यह उनकी पहली पोस्टिंग है. अब तक कई बड़े जिलों में एएसपी की भूमिका को बखूबी अंजाम दिया है.
रिपोर्ट- ओम त्रिवेदी
Next Story