
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हाथरस
- /
- हाथरस के हसायन में...
हाथरस
हाथरस के हसायन में भैंस बचाने कुएं में उतरे होमगार्ड की मौत
Special Coverage News
6 Sept 2019 11:14 AM IST

x
हाथरस जिले के थाना थाना हसायन क्षेत्र के गाँव बाण में सूखे कुँए में गिरी भैंस को बचाने को कुँए में उतरे होमगार्ड की कुँए में मौजूद जहरीली गैस से मौत होने की खबर मिली है. मौत की खबर मिलते है आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए है. यह जानकारी पुलिस को ग्रामीणों ने दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक गाँव में एक भैंस कुँए में गिर गई थी. जिसके चलते उसे बचाने के लिए यह होमगार्ड कुँए में उतरे. लेकिन उतरने के बाद कुंए में मौजूद गैस की चपेट में आने से होमगार्ड की मौत हो गई.
Next Story