हाथरस

एसपी विनीत जायसवाल पहुंचे मस्जिद और जांची सुरक्षा व्यवस्था, धर्मगुरुओं को दी ईद की बधाई

Shiv Kumar Mishra
21 July 2021 8:00 AM GMT
एसपी विनीत जायसवाल पहुंचे मस्जिद और जांची सुरक्षा व्यवस्था, धर्मगुरुओं को दी ईद की बधाई
x

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा ईद-उल अजहा (बकरीद) पर्व के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में भ्रमण कर प्रमुख धार्मिक स्थलो पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा धर्मगुरुओं से वार्ता कर नमाज को सकुशल सम्पन्न करायी गई।

भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली हाथरस क्षेत्र के ईदगाह में पहुँचकर मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर हाल जाना गया तथा कोविड-19 महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए त्यौहार को घरों में रहकर भाई चारे के साथ मनाने की अपील की गयी तथा सभी आवश्यक सावधानियां बरतने हेतु अवगत कराया गया।

इस अवसर पर एसपी हाथरस द्वारा सभी को ईद की शुभकामनाएं दी गयीं। इसी क्रम में एसपी हाथरस द्वारा बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रो में भ्रमण कर ड्यूटी हेतु लगाये गये फोर्स को भली भांति ब्रीफ करते रहने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस को निर्देशिति किया गया ।

जनपद हाथरस में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व शासन द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशो एवं कोविड-19 से सम्बन्धित गाइडलाईन का अनुपालन कराते हुए शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा रहा है। सभी क्षेत्राधिकारी गण के नेतृत्व में प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले धार्मिक स्थलो पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु दंगा नियन्त्रण उपकरणो सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा सामाजिक सद्भावना बिगाडने वाले आसमाजिक तत्वो की सतत निगरानी की जा रही है।

Next Story