उत्तर प्रदेश

IAF Agneepath Recruitment 2022: आज से शुरू हुई अग्निवीर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया, भर्ती के लिए ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन

Desk Editor Special Coverage
24 Jun 2022 5:24 PM GMT
IAF Agneepath Recruitment 2022: आज से शुरू हुई अग्निवीर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया, भर्ती के लिए ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन
x

IAF Agneepath Recruitment 2022: आज से शुरू हुई अग्निवीर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया, भर्ती के लिए ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन

IAF Agneepath Recruitment 2022: सरकार ने शुरू किए ‘अग्निवीर’ को लेकर देश के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है। जी हां आज से यानी 24 जून से आप भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

IAF Agneepath Recruitment 2022: सरकार ने शुरू किए 'अग्निवीर' को लेकर देश के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है। जी हां आज से यानी 24 जून से आप भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि वायुसेना में 22 जून को इस भर्ती के लिए विस्‍तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। अगर आप इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी चाहते है, तो आवेदन, चयन और भर्ती की विस्‍तृत जानकारी उम्‍मीदवार इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर आपको इससे जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

आपको बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया है, उसकी एक मर्यादित सीमा है। दरअसल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज 24 जून से शुरू होंगे और 05 जुलाई तक जारी रहेंगे। बता दें कि आवेदन अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, इसके बिना आप इस पदों के लिए भर्ती नहीं हो पायेंगे। दरअसल आप आवेदन agnipathvayu.cdac.in पर कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबपोर्टल सुबह 10 बजे से लाइव हो चुका है। उम्मीदवार अपनी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे जिसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म जमा करने के लिए 250/- रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। इस आसान प्रक्रिया के तहत आप आवेदन कर सकते है।

जानें कौन कर सकता है आवेदन

इन पदों के भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने एक आवश्यक क्राइटेरिया रखा गया है,12वीं या समकक्ष परीक्षा में मैथ्‍स, फीजिक्‍स और अंग्रेजी में न्‍यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ पास या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से अधिक और 23 वर्ष से कम होनी चाहिए, इससे ज्यादा आयु वालों के लिए यह पद नहीं है।

जानें कितनी होगी सैलरी

आपको बता दें कि अग्निवीर के लिए उम्मीदवारों की भर्ती 4 वर्षों के लिए की जाएगी। प्रत्येक वर्ष सैलरी और भत्‍ते इस प्रकार मिलेंगे. – पहले साल 30,000/- वेतन और भत्‍ते – दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते – तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्ते – चौथे साल 40,000/- वेतन और भत्‍ते दिए जाएंगे वेतन का 30 प्रतिशत हिस्‍सा काटकर सेवा निधि में जमा किया जाएगा। 4 वर्षों में अग्निवीर कुल 10.4 लाख की निधि जमा करेंगे जो ब्‍याज लगाकर 11.71 लाख हो जाएगी। आपको बता दें कि यह निधि आयकर मुक्‍त होगी जो अग्निवीरों की 4 साल की सर्विस के बाद मिलेगी। इस दौरान प्रत्‍येक वर्ष 30 दिनों की छुट्टी भी मिलेगी। अगर आप भी इस नौकरी के लिए इच्छुक है तो जल्द अप्लाई करें।

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story