उत्तर प्रदेश

यूपी में 7 IAS अफसर के तबादले, कासगंज-प्रतापगढ़ समेत आधा दर्जन जिलों के डीएम बदले, देखिए- लिस्ट

Arun Mishra
17 Sep 2023 4:38 PM GMT
यूपी में 7 IAS अफसर के तबादले, कासगंज-प्रतापगढ़ समेत आधा दर्जन जिलों के डीएम बदले, देखिए- लिस्ट
x
हर्षिता माथुर रायबरेली की नई डीएम वहीँ सुधा वर्मा कासगंज की डीएम बनाई गईं हैं

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों (7 IAS Transfer) के ट्रांसफर कर दिए हैं. यूपी में आधा दर्जन जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं. रायबरेली और प्रतापगढ़ के डीएम हटाए गए साथ ही रायबरेली और प्रतापगढ़ के डीएम भी हटाए गए हैं. महाराजगंज और कासगंज के डीएम भी बदले गए हैं. फतेहपुर के भी जिलाधिकारी बदले गए हैं.

संजीव रंजन प्रतापगढ़ के नए डीएम बने

हर्षिता माथुर रायबरेली की नई डीएम

पवन अग्रवाल सिद्धार्थनगर के डीएम बनाए गए

सुधा वर्मा कासगंज की डीएम बनाई गईं

प्रतापगढ़ डीएम प्रकाश चंद्र प्रतीक्षारत किए गए

माला श्रीवास्तव निदेशक भूतत्व,खनिकर्म बनीं.

अनुज मलिक मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर प्राधिकरण

IAS रोशन जैकब से निदेशक खनन का चार्ज हटा

अब सिर्फ कमिश्नर लखनऊ रहेंगी रोशन जैकब.

Next Story