उत्तर प्रदेश

यूपी में IPS अफसरों के बंपर तबादले, ए सतीश गणेश वाराणसी तो असीम अरुण कानपुर के पुलिस कमिश्नर बने

Arun Mishra
26 March 2021 3:53 AM GMT
यूपी में IPS अफसरों के बंपर तबादले, ए सतीश गणेश वाराणसी तो असीम अरुण कानपुर के पुलिस कमिश्नर बने
x

असीम अरुण व ए सतीश गणेश (फाइल फोटो)

पंचायत चुनाव से पहले योगी सरकार ने एक साथ कई आईपीएस अफसरों का तबादला किया है.

लखनऊ : यूपी में आईपीएस अफसरों के बंपर तबादले हुए हैं. पंचायत चुनाव से पहले योगी सरकार ने एक साथ कई आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. सबसे खास बात ये है की लखनऊ और नोएडा के बाद यूपी में दो और जिलों में कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया गया है जिनमें कानपुर और वाराणसी हैं. ए सतीश गणेश वाराणसी तो असीम अरुण कानपुर के पुलिस कमिश्नर बनाये गए हैं.

➡ अमित पाठक SSP/DIG गाजियाबाद बने

➡कलानिधि नैथानी एसएसपी अलीगढ़ बने

➡पीयूष मोर्डिया लखनऊ में जेसीपी बने

➡नवीन अरोड़ा आईजी रेंज आगरा बने

➡रमित शर्मा आईजी बरेली रेंज बने

➡रोहन पी कनय एसएसपी झांसी बने

➡दिनेश कुमार पी एसएसपी गोरखपुर बने

➡सचिंद्र पटेल एसएसपी कुशीनगर बने

➡संतोष कुमार सिंह एसपी गोंडा बने

➡शैलेश पांडेय एसएसपी अयोध्या बने

➡बृजेश कुमार सिंह एसएसपी इटावा बने

➡आकाश तोमर एसपी प्रतापगढ़ बने

➡सुजाता एसपी बहराइच बनाई गईं

➡अखिलेश मीणा जेसीपी वाराणसी बने

➡अनिल सिंह जेसीपी वाराणसी बने

➡पुष्पांजलि जेसीपी नोएडा बनीं

➡आकाश कुल्हरि जेसीपी कानपुर नगर

➡मनोज कुमार जेसीपी कानपुर नगर


Next Story