उत्तर प्रदेश

लखनऊ में सुपारी कारोबारी पर आयकर का छापा, 34 घंटों से चल रही है जांच, जानें अभी तक क्या हुआ बरामद

Special Coverage Desk Editor
24 Jan 2022 11:48 AM IST
लखनऊ में सुपारी कारोबारी पर आयकर का छापा, 34 घंटों से चल रही है जांच, जानें अभी तक क्या हुआ बरामद
x
कानपुर और कन्नौज के बहुचर्चित इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर शिकंजा कसने के बाद आयकर विभाग का अब लखनऊ के एक बड़े व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी अभियान जारी है.

लखनऊ: कानपुर और कन्नौज के बहुचर्चित इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर शिकंजा कसने के बाद आयकर विभाग का अब लखनऊ के एक बड़े व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी अभियान जारी है. लखनऊ के रकाबगंज इलाके में सुपारी के व्यापार से जुड़े नरेंद्र अग्रवाल के घर पर शनिवार देर रात से आयकर विभाग की टीम मौजूद है. सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र अग्रवाल पर हवाला कारोबार से जुड़े होने का शक है.

अग्रवाल के ठिकानों से अब तक 3 करोड़ बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक, अग्रवाल के ठिकानों से अब तक करीब तीन करोड़ से अधिक की रकम जब्त की जा चुकी है. आयकर विभाग की टीम ने बीते शनिवार को नरेंद्र अग्रवाल के घर और दुकान पर छापेमारी शुरू थी, जो अब तक जारी है.


2 दर्जन से अधिक अधिकारी कर रहे हैं जांच

आयकर विभाग के करीब दो दर्जन से अधिक अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और व्यापारी नरेंद्र के घर के बाहर पुलिस फ़ोर्स मौजूद है. जांच में टैक्स चोरी से जुड़े कई दस्तावेज बरामद होने की संभावना जताई जा रही है.

गोंडा की रेड से सामने आया था नरेंद्र अग्रवाल का नाम

इससे पहले आयकर की टीम ने 21 जनवरी को गोंडा में रेड मारकर 65 लाख रुपये की नकदी बरामद की थी. सूत्रों के मुताबिक, वहीं से पूछताछ में नरेंद्र अग्रवाल का नाम सामने आया. पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पता चला कि यह रकम लखनऊ से लाई गई है.

इसके बाद आयकर टीम ने सुपारी कारोबारी नरेंद्र अग्रवाल के ठिकानों पर रेड डालकर भारी मात्रा में कैश बरामद किया. अधिकारियों ने जब कैश का स्रोत पूछा तो नरेंद्र नहीं दे सके. जिसके बाद यह रकम जब्त कर ली गई और आगे की जांच जारी है.

Next Story