
Archived
पूर्व मंत्री ललई यादव जेल से हुए रिहा समर्थकों का भारी जनसैलाब उमड़ा
शिव कुमार मिश्र
5 Dec 2017 8:13 PM IST

x
शाहगंज विधायक शैलेन्द्र यादव “ललई” , शाहगंज , जौनपुर , ब्लाक प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव , फायरिंग , जेल , जमानत पर रिहा ललई , जौनपुर ब्रेकिंग न्यूज ,
जेपी यादव
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री/विधायक शैलेंद्र यादव 'ललई' चार दिन बाद सोमवार को शाम छः बजे जेल से रिहा होकर अपने निवास शाहगंज के लिये निकल गये।
खुटहन ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मामले में पूर्व मंत्री एवं शाहगंज विधायक शैलेन्द्र यादव "ललई" को दीवानी न्यायालय ने राहत देते हुए मंगलवार को जमानत अर्जी स्वीकार कर लिया। जिसकी जानकारी मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
ज्ञात हो 6 नवम्बर को सांसद हरिवंश सिंह व प्रशासन के दबंगई का विरोध करने का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ गया था। मनगढ़ंत केस थोपे जाने की वजह से न्यायालय के निर्देश पर चार दिन जिला जेल में रहना पड़ा। जौनपुर जेल से रिहा होने के बाद 6 बजे पखनपुर आवास के लिये निकल गये।
ललई यादव बाहर निकलते ही समर्थकों मे ऊर्जा आ गयी। उनके बाहर आते ही राजबहादुर यादव समेत दर्जनों लोगों ने स्वागत किया। परिसर से निकलते ही सैकड़ो लोगों ने स्वागत किया, फिर शाहगंज आते-आते काफी संख्या में समर्थकों की भीड़ इकट्ठी हो गई। परिणामस्वरूप ललई यादव को पैदल ही निकलना पड़ा। रास्ते में लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
श्री ललई यादव ने कहा कि बीते दिनो से जो संघर्ष उनके व उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया है, उसकी थकान को इस विशाल क्षेत्रीय समर्थकों की भीड़ ने मिटा दिया है। उन्होंने कहा कि 6 नवम्बर की घटना एक पद की नहीं बल्कि समाज में छोटे-बड़े, सत्ता व जनता के बीच की लड़ाई थी जिसमें निर्दोषों को फँसाया गया और फँसाया जा रहा है। उन्होंने सभी नौजवानों से वायदा कराया कि भविष्य में फिर ऐसी घटना न हो, इसके लिए आपको मेरा साथ देना होगा। उन्होंने कहा कि यदि आप सबका प्यार व सहयोग रहा तो इस तरह की लड़ाई को अन्तिम छोर तक लड़ा जायेगा। भीड़ से गदगद ललई यादव ने कहा कि आप लोगो के इस बेशुमार प्रेम हमारे अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए काफी है।
इस अवसर पर समर्थकों में पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, जिलाध्यक्ष राजनारायण बिंद, पूर्व सांसद तूफानी सरोज, सैय्यद उरुज, संजय यादव, केपी यादव, पूनम मौर्या, राजबहादुर यादव, शेखर साहू, मिर्जा अफसर बेग, गुड्डू खान, प्रभानंद यादव, धर्मेन्द्र मिश्रा, अभिषेक यादव, आरबी यादव, रजनीश मिश्रा, विकास यादव, श्रवण जायसवाल, राजन यादव सहित अन्य बड़े नेता लोग मौजूद रहे। इस दौरान जिला कारागार के बाहर भारी संख्या में सपा नेताओं व हजारो शुभचिंतक लोग उपस्थित थे।
Next Story