
Archived
अखिलेश यादव की स्कोर्पियो पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर मौत मचा हडकम्प
शिव कुमार मिश्र
5 April 2018 1:53 PM IST

x
जौनपुर जिले में बुधवार को बेखौफ बदमाशों ने स्कॉर्पियों में सवार एक युवक पर ताबड़तोड़ गोली बरसाकर बेरहमी से हत्या कर दी. टाटा सफारी में सवार होकर आए बदमाशों ने हत्या के बाद हथियार लहराते फरार हो गए. बदमाशों की गोली से स्कॉर्पियों में सवार एक अन्य युवक भी घायल हो गया.
बताया जाता है घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को रोड पर रखकर ट्रैफिक को जाम किया और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है. ग्रामीणों के आक्रोश के चलते लखनऊ-वाराणसी के नेशनल हाईवे रोड पर करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा. ग्रामीणों ने इस दौरान कई वाहनों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक घटना बदलापुर थाना क्षेत्र के मिरसादपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां टाटा सफारी में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने स्कार्पियो सवार 30 वर्षीय अखिलेश यादव ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
Next Story