जौनपुर

डॉक्टरों को मिली सफलता, महिला के बच्चेंदानी से निकला 5 किलो का ट्यूमर

Shiv Kumar Mishra
8 Nov 2022 12:26 PM GMT
डॉक्टरों को मिली सफलता, महिला के बच्चेंदानी से निकला 5 किलो का ट्यूमर
x

जौनपुर: मछलीशहर नगर के कृपाशंकर नगर वार्ड स्थित तेज बहादुर सेवा अस्पताल में मंगलवार को एक महिला के बच्चेदानी में बने 5 किलो के बड़े ट्यूमर को जो की एक गांठ की शक्ल में था उसका डॉक्टर पूजा यादव और उनकी टीम ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सफलता पूर्वक निकाला।

जिसके बाद महिला मरीज की हालत सामान्य हो गई है यह ऑपरेशन मछलीशहर नगर के तेज बहादुर से डॉक्टर पूजा यादव स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के द्वारा किया गया।

डॉक्टर पूजा यादव ने बताया कि काफी सालों से महिला की बच्चे दानी में ट्यूमर पल रहा था । जिसके कारण उसकी तबीयत बिल्कुल नाजुक हो गई थी लेकिन अब ऑपरेशन के बाद वह बिल्कुल सामान्य हो चुकी है।

इसी क्रम में डॉक्टर तेज बहादुर यादव ने बताया की ऑपरेशन के दौरान 15 Cm - 5 किलो बच्चेदानी में से ट्यूमर निकला है। अब महिला की हालत सामान्य हो गई है ट्यूमर निकलते ही पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है डॉ पूजा ने ऑपरेशन करके एक मरीज महिला को नई जिंदगी बख्शी है।।

इस मौके पर डाक्टर मनोज यादव,मदन यादव,प्रमोद प्रजापति,विजय यादव,सहायक डाक्टर विनिता यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

*रिपोर्ट हाफ़िज़ नियामत*

Next Story