
Archived
सांसदों के बाद यूपी के कैबिनेट मंत्री बोले, दलित पिछड़ों को लेकर कर दूंगा बीजेपी से बगावत, मची खलबली
शिव कुमार मिश्र
6 April 2018 2:43 PM IST

x
जौनपुर : कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश ने पिछड़ा दलित जनसभा के दौरान कहा दलित, पिछडों की हित के लिए वो भारतीय जनता पार्टी से बगावत भी कर सकते हैं. राजभर आजा ही नहीं पहले भी यूपी सरकार के खिलाफ कई वक्तव्य दे चुके है.
ओमप्रकाश राजभर कल तक एससीएसटी एक्ट पर सरकार का बचाव कर रहे थे. लेकिन यकायक आज की सभा में बोले कि अगर दलित और पिछड़ों पर उत्तर प्रदेश समेत पुरे देश में अत्याचार बंद नहीं हुआ तो वो बीजेपी से किसी भी समय बगावत कर सकते है. यह बात उन्होंने जौनपुर में एक जनसभा के दौरान कही.
Next Story