
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- झांसी
- /
- झांसी में संदिग्ध हाल...
झांसी
झांसी में संदिग्ध हाल में मिली दो गाड़ियों में भरी ईवीएम, मचा हड़कम्प
Special Coverage News
30 April 2019 11:13 AM IST

x
झांसी : जिले में संदिग्ध हाल में मिली दो गाड़ियों में भरी ईवीएम मशीन मिलने से जिले ही नहीं पुरे प्रदेश में हडकम्प मच गया है. ये वीवीपैट मशीनें को लेकर हंगामा हुआ है. सिटी मजिस्ट्रेट की गाड़ी में ईवीएम मशीनें लदी हुई थी. वीवीपैट मशीनें प्राइवेट गाड़ी में रखी गई थी . इनकी जानकारी जब जिले के लोंगों को मिली है तो हंगामा खड़ा हो गया है. फिलहाल प्रसाशन इस मामले को सुलझाने में जुटा हुआ है. यह खबर अभी न्यूज 18 के द्वारा जानकारी दी गई है.
Next Story