झांसी

झाँसी में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी को बीजेपी नेता ने पीटा, देखें वीडियो

Shiv Kumar Mishra
4 Dec 2020 4:01 PM IST
झाँसी में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी को बीजेपी नेता ने पीटा, देखें वीडियो
x

झांसी में एमएलसी चुनाव की मतगणना के दौरान भाजपा नेता की गुंडई सामने आई है. जब गेट पर ड्यूटी पर मौजूद एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी के साथ मारपीट की गई है. बीजेपी जहां इन्हीं बातों का विरोध करके सत्ता में आई थी तो आज झाँसी में सभी मर्यादा का हनन हो गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता प्रदीप सरावगी ने एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी को पीटा है. बीजेपी विधायकों के सामने SP सिटी से अभद्रता की गई. विधायक रवि शर्मा, राजीव सिंह पारीछा के सामने बवाल हुआ, विधायक समर्थकों के साथ BKD कॉलेज जा रहे थे. पुलिस ने रोका तो भाजपा नेता भड़क गया. हंगामा अभी भी जारी था.

बीजेपी विधायक और समर्थक सपा उम्मीदवार के जीतने पर बेकाबू हो गये और मतगणना स्थल हंगामा करने पहुँच गए. उसके बाद एसपी सिटी ने इन सभी लोंगों को अंदर जाने से रोका तो सबने एसपी सिटी पर नाराजगी जाहिर की , तब तक बीजेपी नेता प्रदीप सरावगी ने एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी को धक्का मारकर पीटना शुरू कर दिया.



Next Story