
Archived
कानपुर में 8 वीं क्लास के छात्र ने पिता की राइफल से खुद को मारी गोली
शिव कुमार मिश्र
17 Jan 2018 7:38 PM IST

x
कानपुर नगर के अशोक नगर इलाके में कक्षा 8 के छात्र ने अपने पिता की लायसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली.
कानपुर नगर के अशोक नगर इलाके में कक्षा 8 के छात्र ने अपने पिता की लायसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली. क्षेत्राधिकारी नजीराबाद सूर्यपाल सिंह ने बताया कि गौरव शुक्ला (13) ने अपने घर में पिता की रायफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. उस समय उसकी मां और बहन घर में काम में व्यस्त थी.
घर बालों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर जब वह कमरे में पहुंची तो उन्होंने वहां गौरव को जमीन पर गिरा हुआ पाया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश मीना ने बताया कि रायफल को जब्त कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Next Story